छात्रवृत्तियाँ

छात्रवृत्तियाँ तथा शुल्क मुक्ति सुविधाः-

  1. नियमानुसार शुल्क मुक्ति के अतिरिक्त छात्र सहायता कोष से आर्थिक सहायता मेधावी एवं निर्धन छात्राओं को प्रदान की जाती है। निर्धनता के आधार पर सहायतार्थ आवेदन करने वाले को आय प्रामाण-पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा निर्णत) प्रस्तुत करना होगा।
  2. राज्य सरकार से प्राप्त विभिन्न छात्रवृत्तियाँ सामान्य वर्ग पिछड़ी वर्ग तथा अनुसूचित जातिध्जनजाति की छात्राओं के लिए उपलब्ध है।
  3. प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल एंव इण्टर उत्तीर्ण छात्राओं के लिए विशेष सुविधायें देने की व्यवस्था है।
  4. प्रतिभावान तथा निर्धन छात्राओं को नियमानुसार शुल्क-मुक्ति की सुविधा दी जाती है। एतदर्थ आवेदन -पत्र जमा करने की सूचना, सूचनापट्ट पर यथा सम्भव घोषित होगी।

फोटो-समाचार-सूचना