सुविधाएँ

पुस्तकालय

महाविद्यालय में नामांकित प्रत्येक छात्रा नियमानुसार पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने की अधिकारी होगी जिसके लिये आवश्यक औपचारिकतायें अभ्यर्थी को पूर्ण करनी होगी।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.)

महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ की एक इकाई छात्राओं के लिए संचालित हैं जिसके माध्यम से समाज एवं राष्ट्र की विभिन्न गतिविधियों जैसे-समाज सेवा, शारीरिक श्रम, राष्ट्रीय महत्व, जन साक्षरता, प्रौढ़ शिक्षा आदि रचनात्मक कार्यों का संचालन सुनिश्चित किया जाता है। इस कार्यक्रम को पूर्ण कर लेने पर छात्राओं को अन्य कक्षाओं में प्रवेश तथा राजकीय सेवाओं में वरियता प्रदान की जाती है।

एंटी रैगिंग कमेटी

महाविद्यालय परिसर तथा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार की रैगिंग निषिद्ध है। महाविद्यालय के किसी भी छात्रा के प्रति मारपीट, प्रताड़ना, अभद्र टिप्पणी, गाली-गलौज, जाति सूचक टिप्पणी आदि में व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से संलिप्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

शिक्षक अभिभावक संघ

महाविद्यालय शिक्षक अभिभावक संघ का गठन इस उद्देश्य इस उद्देश्य से किया गया है कि अभिभावक गण अपने पाल्यों की शिक्षा से सम्बन्धित किसी भी कमी या सुझाव को शिक्षक प्राचार्या तथा महाविद्यालय प्रशासन को अवगत करा सकें। इसके लिए वर्ष में दो बार बैठक निर्धारित की गयी है।

छात्रावास की सुविधा

महाविद्यालय की छात्राओं के लिए सीमित सुख्या में महाराणा प्रताप मीराबाई छात्रावास सिविल लाइन्स में आवासीय सुविधा उपलब्ध है। छात्राओं को उनकी आवश्यकता, शैक्षिक योग्यता और उनके पैत्रिक स्थान से दूरी के आधार पर वरीयता क्रम में छात्रावास आवंटित होगा। उक्त छात्रावास का संचालन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा होता है।

फोटो-समाचार-सूचना