महाराणा प्रताप महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय

ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपने गुरूदेव द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप महाविद्यालय एवं महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय को पुनर्जीवित करने के उदेद्श्य से इसी नाम से क्रमशः जंगल धूसड़ एवं रामदत्तपुर में दो महाविद्यालयों की नींव डाली। 6 जुलाई 2006 ई0 को लोकार्पित महाराणा प्रताप महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामदत्तपुर गोरखपुर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् की पूर्व स्मृतियों का ही जीवन्त स्वरूप है।

महिलाओं की शिक्षा के प्रति गोरक्षपीठ की प्रतिबद्धता इसी से प्रमाणित है कि देश में जब कोई अलग महिला शिक्षा संस्थान की कल्पना नहीं कर रहा था, उस समय गोरक्षपीठ द्वारा छात्राओं के लिए स्वतंत्र महाविद्यालय की स्थापना की गई। गोरक्षपीठ गुणवत्तायुक्त नारी शिक्षा के उद्देशय की प्राप्ति हेतु स्थापित यह महिला महाविद्यालय निरन्तर प्रयासरत् है।

फोटो-समाचार-सूचना