महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के संस्थापक

अपने वरेण्य गुरूदेव युगपुरूष महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज के बहुआयामी सपनों को साकार करने में निरन्तर संलग्न सामाजिक समरसता के उद्गाता राष्ट्रवादी राजनीति के पुरोधा और अप्रतिम धर्मयोद्धा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने सन् 1932 में गुरूदेव द्वारा स्थापित ‘‘महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद’’ को अपनी निष्ठा, सुदीर्घकालीन तपस्या और अनुभव की पूंजी से उत्तरोत्तर समृद्ध, समुन्नत और प्रगतिशील रखते हुए 1957-58 में गोरखपुर में वर्तमान विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उदारतापूर्वक विलीनीकृत तत्कालीन महाराणा प्रताप महाविद्यालय को नये रंग रूप में पुनर्जीवित करते हुए गोरखपुर महानगर की आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप रामदत्तपुर में महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय की स्थापना सन् 2006 में हुआ

फोटो-समाचार-सूचना